सहरसा में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों का DM ने किया उद्घाटन*

रिपोर्ट-मो0 सदरे आलम।
सिल्क टीवी/सहरसा (बिहार) : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल के सिमरी पंचायत में जिलाधिकारी कौशल कुमार फीता काटकर मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों का उदघाट्न किया. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य बच्चों को रोचक तरीके से स्कूल पूर्व शिक्षा और पोषण देना है. डीएम ने लोगों से पर्यावरण के रक्षा के लिए वृक्ष लगाने की अपील की.
‘मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण का उद्देश्य बच्चों को रोचक तरीके से स्कूल पूर्व शिक्षा और पोषण देना है. 0-6 वर्ष के बच्चे और गर्भवती माताओं को बेहतर स्वास्थ्य और पोषण सुविधाओं को उपलब्ध कराना है. बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के साथ ही विभिन्न गतिविधियों, यथा विद्यालय पूर्व शिक्षा, पोषण स्थिति की माप, पूरक पोषाहार, स्वास्थ्य और पोषण शिक्षा पर विशेष बल दिया जाएगा. साथ ही विभिन्न विभागों से समन्वय करते हुए, निर्धारित समय सीमा के अंदर बच्चों के अल्प वजन, बौनापन और दुबलापन के दर में कमी भी लाई जाएगी’- । जिला अधिकारी ने कहा कि 9 अगस्त तक जिले में 1 लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया साथ ही जिले के सभी प्रखंड मिलाकर 40 जगहों को आंगनबाड़ी आधुनिक मॉडल आज चल रहा है जिसे जल्द ही पूरा करने का अधिकारियों को निर्देश दिया गया।