बिहार
सहरसा में आकाशीय बिजली से झुलस कर चार बच्चे सहित एक बुजुर्ग महिला की हुई मौत..

रिपोर्ट :- मो0 सदरे आलम
सिल्क टीवी/सहरसा(बिहार) :सहरसा में आकाशीय बिजली से झुलस कर चार बच्चे सहित एक बुजुर्ग महिला की मौत ही गयी। घटना सिमरी बख्तियारपुर के वार्ड नं 11 की है। बताया जा रहा है कि मृतका भगिया देवी और उसके बच्चे मूंग तोड़ने खेत गए थे, और इसी क्रम में अचानक हुए बारिश से वज्रपात की चपेट में आकर 4 बच्चे सहित वृद्ध महिला की मौत हो गई। मृतकों में सुरेंद्र राय की 14 वर्षीय पुत्री मंजन कुमारी, वीरेंद्र राय की 13 वर्षीय पुत्री विमल कुमारी, 12 वर्षीय मनीषा कुमारी और लाल सिंह का पुत्र बादल कुमार शामिल है। वही घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी।