
रिपोर्ट – संजीव कुमार
सिल्क टीवी/सुल्तानगंज (बिहार) : भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कटहरा कुमारपुर गांव मे पति के द्वारा पत्नी को प्रताडित करने का मामला प्रकाश मे आया हैं। वहीं मामले को लेकर पीड़िता पिंकी कुमारी ने बताया कि उनके शेखर सिंह, भेसुर दिलिप कुमार एवं भतिजा सुमित कुमार, साथ मिलकर लाठी डंडे से मारपीट करते है । घटना के बाद पीड़िता ने थाना मे लिखित आवेदन देकर जानमाल कि सुरक्षा का गुहार लगाइ हैं। पीड़िता ने बताया की उसके पति द्वारा उसे जान से मरने की धमकी भी दी जाती है ,पुलिस प्रशासन को आवेदन देने के बाबजूद कोई कारवाही नहीं होने के कारन वो लाचार होकर दर दर कि ठोकर खाने पर मजबुर हैं।।