रिपोर्ट – राकेश कुमार
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : जगदीशपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत हॉल्ट के समीप कोकरा नदी के किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ है। जिसकी पहचान भागलपुर बरारी सीढ़ीघाट निवासी अरुण मंडल के 37 वर्षीय पुत्र सुनील मंडल के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है, कि मृतक अपने ससुराल जगदीशपुर कोला खुर्द आया था, जिसका शव शुक्रवार की शाम जगदीशपुर हॉल्ट के समीप खेलने गए कुछ लड़कों ने नदी किनारे पेड़ से लटका हुआ देखा। वहीं घटना की सूचना जगदीशपुर पुलिस को देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची ।

इधर घटना को लेकर मृतक सुनील मंडल के भाई ने बताया कि उसके भाई की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए पेड़ से लटका दिया गया, जबकि उसका भाई आत्महत्या नहीं कर सकता है, बल्कि यह पूरी तरह से हत्या है l

पीड़ित परिजनों का कहना है कि मृतक के ससुराल वाले हमेशा उसके साथ मारपीट और झगड़ा भी करते थे। वहीं जगदीशपुर थानाध्यक्ष श्रीकांत चौहान ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर घटना की छानबीन की जा रही है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ पता चल पाएगा l