
रिपोर्ट – राहुल कुमार गोस्वामी
सिल्क टीवी/पीरपैंती (बिहार) : पीरपैंती प्रखंड में आये भीषण बाढ़ में पशुरामपुर पंचायत के बालू टोला में स्नान करने के दौरान एक युवक की गहरे पानी में जाने से मौत हो गई।मृतक युवक की पहचान सबौर के चंदेल गांव निवासी 40 वर्षीय अजय पासवान के रूप में हुई है।जानकारी के मुताबिक युवक अपने ससुराल पशुरामपुर के बालू टोला आया था।जहां स्नान करने के क्रम में युवक का पैर फिसल गया और गहरे पानी में चला गया।

आनन फानन में युवक को स्थानीय लोगों के सहयोग से पानी से बाहर निकाल कर रेफरल अस्पताल पीरपैंती लाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गई।घटना की जानकारी पाकर पहुँची पीरपैंती पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर भेज दिया। वही परशुरामपुर ग्राम पंचायत के परशुरामपुर गुरूटोला निवासी शंकर मंडल का पुत्र विकास मंडल उम्र लगभग 22 वर्ष की बिजली के करेंट की चपेट में आने से मौत हो गया है परिजनों में मातम पसरा हुआ है