रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी नवगछिया भागलपुर : बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन शनिवार को नवगछिया पहुंचे. जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत फूल माला एवं पुष्पगुच्छ देकर किया. वहीं इस दौरान उद्योग मंत्री पत्रकारों के सवालों से घिर गए. लेकिन वो पत्रकारों के हर सवाल को टालते हुए नजर आए. बिहार की एनडीए सरकार के उद्योग मंत्री सवालों के जवाब से बचते हुए गोपालपुर विधानसभा के विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ बयान देने से भी इनकार कर किया. जबकि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत उद्योग मंत्री को नवगछिया में महज पांच गरीब लोग मिले. अब सवाल यह उठता है कि जब प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पूरे नवगछिया शहर में अनाज की थैली बांटने की बात हुई तो पूरे नवगछिया शहर में मंत्री जी को पांच ही गरीब लोग कैसे मिले. साथ ही यह भी चर्चा का विषय बना है कि आखिर क्या ऐसा दबाव है कि शाहनवाज हुसैन ने गोपाल मंडल के मुद्दे पर कुछ भी बोलने से क्यों इंकार कर दिया।