रिपोर्ट – इशू राज
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर में अपराध चरम पर है सरेआम बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम दिया जाता है और पुलिस सिर्फ मुखदर्षक बनकर मामले की निपापोती करती है, ताजा मामला बरारी थाना छेत्र के नयाटोला स्थित हनुमान मंदिर के समीप का है, जहां शनिवार की दोपहर सरेआम कुछ बदमाशों ने दवाई व्यवसाई की जमकर पिटाई कर दी, पीड़ित सुर्खिकल निवासी हनुमान मेडिकल के मालिक नारायण ने बताया की रोज की तरह वह अपने मेडिकल में बैठा था , तभी अचानक कुछ लोग उसके दुकान में पच्चास रुपए के नोट का छुट्टा कराने पहुंचे, लेकिन नोट फटा हुआ होने कारण नारायण ने छुट्टा देने से इनकार कर दिया और दोनों के बीच कहासुनी हो गई|

इधर देखते ही देखते बदमाशों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी, जिसको देखने पर मकान मालिक कामेश्वर यादव बीच बचाव करने मौके पर पहुंचे लेकिन बदमाशों ने उनके साथ भी हाथापाई शुरू कर दी, वहीं मकान मालिक समेत अन्य प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के बाद जीरोमाइल पुलिस मौके पर पहुंची और एक बदमाश को अपनी गिरफ्त में लिया हालांकि कुछ देर बाद उसे वापस छोड़ भी दिया और लोगों के पूछने पर पुलिस ने अपना छेत्र नही होने का हवाला दिया, इधर घायल नारायण की गंभीर हालत को देखते हुए आसपास के लोगों ने उसे इलाज के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं इस घटना के बाद पीड़ित समेत मुहल्ले के लोग जीरोमाइल पुलिस पर खानापूर्ति करने का आरोप लगा रहे है।