
रिपोर्ट – ईशु राज
सिल्क टीवी भागलपुर :भागलपुर में अपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ती ही जा रही है, सरेआम घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पुलिस का ज़रा भी खौफ नहीं है। ताज़ा मामला सबौर थाना क्षेत्र का है, जहां एनएच 80 पर बुधवार की रात घात लगागर बैठे अपराधियों ने इक मजदूर गोली मारकर हत्या कर दी, मृतक की पहचान ममलखा गांव निवासी चंद्रशेखर मंडल के 28 वर्षीय पुत्र शशिकांत ऊर्फ पिंटू मंडल के रुप में हुई है। वही घटना को लेकर परिजनों ने बताया की पिंटू बुधवार की रात इंग्लिश गांव से काम खतम कर घर लौट रहा था, इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने पिछे से उसके सर में गोली मार दि, घटना की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और खून से सने पिंटु को मायागंज अस्पताल में दाखिल कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, वहीं हत्या के कारणों का अबतक पता नही चलपाया है। जबकि सबौर पुलिस परिजनों के बयान पर त्वरित कार्यवाई करते हुऐ आरोपियों की तलाश में जुट गईं है।