सरकार को अपने ही गोदाम तक जाने के लिए नही है रास्ता ….

रिपोर्ट:- मोहम्मद सदरे आलम
सिल्क टीवी/सहरसा (बिहार) : सरकार गली गली सड़क बना रही है, पर अभी भी कई जगहों पर सड़क नहीं है। जिसके कारण पिछले कई दिनों से डीलर गोदाम पर आते है, लेकिन अपना माल लेकर नहीं जा पाते है। दरअसल सहरसा सदर ब्लॉक मैदान के पास बने SFC गोदाम में जाने के लिए रास्ता नहीं है, जिस कारण ट्रक को गोदाम तक पहुंचने में काफी परेशानी होती है। ट्रक ड्राइवर की माने तो जोर जबरदस्ती करने पर गाड़ी गोदाम तक पहुंच तो जाती है, लेकिन सकरा रास्ता होने की वजह से हमेशा बड़े हादसे का डर लगा रहता है। यही कारण है कि अब वो लोग गोदाम तक जाना मुनासिब नहीं समझते हैं। हल्की बारिश होने के कारण गाड़ी या तो दल दल में फस जाती है या गाड़ी पलटी मार देती है। वही प्रखंड अध्यक्ष अंजार की माने तो कुछ डीलर माल उठाकर वितरण कर रहे है और कुछ बचे हुए है जिनको लाभुक बार बार माल उठाने के लिए प्रेरित कर रहे है लेकिन कोई भी अधिकारी रास्ता बनाना जरुरी नहीं समझ रहे है। जिस कारण लाभुकों के साथ साथ डीलरों को इसका खामियाजा भुगतना पर रहा है।