सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बिच गोलीबारी

रिपोर्ट- बिरेन्द्र कुमार
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार)गोराडीह के मोहनपुर गांव में सरकारी जमीं पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बिच गोलीबारी की घटना हुई। घटना मे मवेशी चराने जा रहे बारह बर्षीय लड़के के पैर में गोली लग गयी। जिसके बाद स्थानीय लोग और परिजनों ने जख्मी हालत में लड़के को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल की पहचान मोहनपुर गांव निवासी अनिरुद्ध यादव के 12 वर्षीय पुत्र सौरभ के रूप में हुई है | घटना को लेकर बताया जा रहा है की सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर सिकंदर यादव और परशुराम यादव के बिच बिबाद चल रहा था | गुरुवार की साम परशुराम यादव के अपराधी पुत्र बबलू यादव ने सिकंदर यादव के ऊपर पांच राउंड गोली फायर कर दिया ।इसी बीच वहां से मवेशी चराने जा रहे सौरव के दाहिने पैर में गोली लग गई। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने खदेड़ कर आरोपी बदमाश बबलू यादव को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया | इधर गोराडीह पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है |