समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में सांसद ने अधिकारियों को दिया कार्य में तेजी लाने का निर्देश…..

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : भागलपुर समीक्षा भवन में सांसद अजय कुमार मंडल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कृषि विभाग, नगर विकास, शिक्षा और समाज कल्याण समेत कई विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति पर विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान Covid 19 संक्रमण से बचाव एवं टीकाकरण पर भी चर्चा हुई, जबकि समीक्षा के क्रम में मौजूद जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं की सुचारू प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन को कई सुझाव भी दिया गया। साथ ही सांसद ने डीएम सुब्रत कुमार सेन, डीडीसी, डीएफओ, सीएस, समेत सभी विभाग के पदाधिकारियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास एवं जनहित से जुड़ी योजनाओं का लाभ लोगों तक ससमय पहुँचाने की बात कही। जबकि जिले में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों एवम अपराधियों पर लगाम लगाने के साथ सुरक्षा से संबंधित मामलों पर भागलपुर एसएसपी और नवगछिया एसपी को दिशा निर्देश दिया गया। वहीं नाथनगर एवं सुल्तानगंज विधायक ने भी क्षेत्र की समस्याओं और विकास योजनाओं को लेकर जिला प्रशासन को सुझाव दिया। बता दें कि Covid 19 अंतर्गत विगत अप्रैल माह से अब तक RTPCR जांच निर्धारित लक्ष्य लगभग एक लाख 29 हज़ार के विरुद्ध लक्ष्य से अधिक एक लाख 49 हज़ार की गई है। वर्तमान में संक्रमण से प्रभावित व्यक्तियों की संख्या 38 है, जबकि 25 हज़ार 406 व्यक्ति संक्रमण से ठीक हो चुके है। संक्रमण से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत सभी प्रखंड में निर्धारित आयु वर्ग के 5 लाख 73 हज़ार व्यक्तियों को टीका दिया गया है. जबकि भागलपुर, नवगछिया, सुल्तानगंज और कहलगांव नगर क्षेत्र में 2 लाख 57 हज़ार व्यक्तियों को टीका लगाया गया है। टीकाकरण कार्य में तेज़ी लाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में आयोजित विशेष टीकाकरण अभियान में विगत 16 जून को 43 हज़ार, 21 जून को 52 हज़ार एवं 2 जुलाई को 65 हज़ार व्यक्तियो को टीका दिया गया, जो राज्य भर में सबसे अधिक है। समीक्षा क्रम में बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के सुचारू प्रबंधन को लेकर जिला प्रशासन को कई बातों से अवगत कराया। तकनीकी विभागों द्वारा संचालित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा के क्रम में वित्तीय वर्ष 2011-12 में 75, 2012-13 में 25, और 2017-18 में 15 स्वीकृत योजनाओं में से सभी पूर्ण होने की बात कही गई। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज 2 अंतर्गत स्वीकृत तीन योजनाओं में से दो योजना पूर्ण है, जबकि ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल कहलगांव द्वारा विभिन्न वित्तीय वर्षो में स्वीकृत कुल 99 योजनाओं में 92 योजना पूर्ण कर ली गई है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग पूर्वी द्वारा संचालित योजनाओ की अद्यतन स्थिति समीक्षा क्रम में पता चला की संबंधित विभाग द्वारा अभी तक 162 कुंआ का जीर्णोधार कार्य किया गया है।जबकि करीब पंद्रह सौ चापाकलो का संधारण किया गया है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग पश्चिमी द्वारा लक्ष्य के अनुरूप 71 कुंआ का जीर्णोधार एवम लगभग आठ सौ चापाकलों का संधारण कार्य किया गया है। सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा क्रम में सामने आया की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त योजनाओं में से नौ योजना पूर्ण कर ली गई है। इधर कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में कुल 2 लाख 55 हज़ार 45 आवेदन स्वीकृत किए जाने और शेष प्राप्त आवेदन के निष्पादन की दिशा में अविलंब ठोस कार्रवाई करने की बात कही गई। वहीं नमामि गंगे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत परंपरागत कृषि विकास योजना की समीक्षा कर कहा गया की योजना के क्रियान्वयन के लिए ग्रुप का चयन कर लिया गया है। जबकि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्त्ता पेंशन योजना के तहत वर्तमान में कुल 1 लाख 83 हज़ार 337 लाभुक है। जिन्हे पेंशन योजनाओं के तहत डीबीटी के माध्यम से राशि उपलब्ध कराई जा रही है। इधर समीक्षा क्रम में आईसीडीएस द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना लक्ष्य के विरुद्ध 122% एवम मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना लक्ष्य के विरुद्ध 83% पाया गया। बैठक में महापौर, जिला परिषद अध्यक्ष, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, तकनीकी विभागों से संबंधित अभियंता समेत संबंधित विभाग के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।