सभी धार्मिक स्थल के खुल जाने से लोगों में उत्साह, जरुरी सावधानियों का पालन करना होगा अनिवार्य….

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : आखिरकार लम्बे इन्तजार के बाद कोविड महामारी के कारण लगाई गई पाबंदियां गुरुवार से ख़त्म हो गयी है। जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री ने एक दिन पूर्व ही क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ हुई बैठक के बाद कर दी थी। हालांकि सभी लोगों को कोविड 19 से बचाव के लिए जरुरी सावधानियों का पालन करना अनिवार्य होगा। जिसमें मुख्य रूप से मास्क लगाना, वैक्सीनेशन कराना, सामाजिक दूरी का पालन करना और सेनिटाइज़र का उपयोग करना शामिल है। गुरुवार से सभी धार्मिक स्थलों को खोलने के साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजन पर लगी रोक भी समाप्त हो गयी। हालांकि किसी प्रकार के धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक या राजनीतिक आयोजनों की सूचना पहले ही जिला प्रशासन को देनी होगी।

वहीं 138 दिनों की पाबंदियों के बाद सेनिटाइज़र और साफ़ सफाई के बाद गुरुवार को जिले के कई धार्मिक स्थलों को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। बता दें कि इन पाबंदियों के बीच बंद रहे मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च समेत सभी धार्मिक स्थल के खुल जाने से लोग अब पूजन और दर्शन के लिए धार्मिक स्थलों पर जा सकेंगे। इसी के साथ गंगा स्नान पर लगी पाबंदियां भी ख़त्म हो गयी है। शादी विवाह और श्राद्ध कर्म में लोगों के शामिल होने पर लगी रोक भी अब समाप्त हो गयी है, सभी सरकारी या गैर सरकारी कार्यालयों के साथ स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, समारोह या आयोजनों में शामिल होने से पहले टीका लेना होगा।