रिपोर्ट- रवि शंकर सिन्हा /बालकृष्ण कुमार
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : बिहार पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में भागलपुर के सन्हौला प्रखंड में शुक्रवार को हुए मतदान का परिणाम रविवार को बिहार कृषि विश्वविद्यालय में हुई मतगणना के बाद आ गया। जिसके बाद विजयी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के बीच जहां ख़ुशी एवं जश्न का माहौल दिखा, वहीं चुनाव में पराजित हो चुके प्रत्याशी और समर्थक काफी मायूस दिखे और चुपचाप मतगणना केंद्र से रवाना हो गए।

बता दें कि सन्हौला प्रखंड के 18 पंचायतों में ताड़र से पूनम देवी, फाजिलपुर सकरामा से शोभा देवी, कमालपुर श्रीचक से संजीदा खातून और माधोपुर बथानी से मंजर आलम ने एक बार फिर से मुखिया पद पर कब्ज़ा जमाया। जबकि भुड़िया महिमा से मुन्ना मंडल, पोठिया से कुंजबिहारी चौधरी, बड़ीनाकी से रुकमणी देवी, बोड़ापाठकडीह से छब्बू हरिजन, धुआवे से आशीष कुमार, मदारगंज से प्रभुदयाल साह,

अमडंडा से प्रमिला देवी, अमडीहा से शौकत अंसारी, महेशपुर घनशयामचक से गीता देवी, सनोखर से बेबी कुमारी,सिलहन खजुरिया से निरंजन पासवान, तैलौंधा पंचायत से सरोज सिंह,अरार पंचायत से कृष्णा नन्द सागर, वहीं सन्हौला पंचायत से झरना देवी और सलेहा बेगम को बराबर 1293 मत मिला जिसका फैसला लॉटरी के आधार पर किया जायेगा।

वहीं जिला परिषद् के दो पदों के लिए सन्हौला में हुए चुनाव में जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 31 से रामानंद कुमार और जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 30 से नाजनी नाज विजयी रही। इधर सभी विजयी प्रत्याशियों का स्वागत समर्थकों ने अबीर गुलाल उड़ाकर फूल मालाओं से किया।

साथ ही अपने नेता के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की। हालांकि मतगणना के दौरान पंचायत समिति सदस्य, सरपंच और वार्ड सदस्य पद के लिए भी गिनती हुई,

जिसमें सभी विजयी प्रत्याशियों ने अपनी जीत के बाद क्षेत्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया। इधर पंचायत आम निर्वाचन की मतगणना को लेकर भागलपुर के बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर स्थित पीजी लैब में बनाए गए पांच मतगणना कक्ष में तीसरे चरण में सन्हौला प्रखंड में हुए मतदान की काउंटिंग हुई।

वहीं मतगणना के अवसर पर विधि व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए थे, जिसके तहत परिसर के आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों के साथ भारी संख्या में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था।