
रिपोर्ट – बॉबी मिश्रा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर जिले के शाहकुंड प्रखंड अंतर्गत जवाखार मोढार गांव में बीते बुधवार एक शानकी पति ने अपनी 28 वर्षीय पत्नी रूपा देवी एवं छह माह का मासूम पुत्र की गला रेत कर हत्या कर दी घटना को लेकर बताया जा रहा है कि शराब के नशे में सुनील हरिजन ने पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया पुलिस ने गुरुवार सुबह हत्या के नामजद आरोपित सुनील हरिजन को गिरफ्तार कर लिया|

शुरुआती पूछताछ में सुनील हरिजन ने अपना जुर्म कबूल लिया और हत्या की बात कही मृतिका के भाई ने बताया कि कुछ दिन पहले ही विवाहिता अपने ससुराल आई थी जबकि सुनील हरिजन और रूपा देवी की शादी 4 वर्ष पूर्व हूँयी थी सूत्रों की माने तो सुनील हरिजन ने पहले भी चार शादी कर ली है रूपा पाँचवी पत्नी थी|

इधर घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी विधि व्यवस्था निसार अहमद शाह प्रशिक्षु डीएसपी दिवेश कुमार मौके पर पहुंचे और सुनील हरिजन से कड़ी पूछताछ की घटना के बाद ग्रामीण अचंभित है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतिका के भाई ने बताया कि उसके ऊपर भी उसके जीजा ने जानलेवा हमला किया था जिसमें वह बाल-बाल बच गया था