
रिपोर्ट – संजीव कुमार पांडेय
सिल्क टीवी/बांका (बिहार) : बांका में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बांका जिले के धोरैया से सामने आया है. जहां सड़क हादसे में पूर्व मुखिया प्रतियासी सुबोध कुमार सोनी की दर्दनाक मौत हो गई है. धोरैया के घसिया गांव निवासी सुबोध कुमार सोनी के मौत की खबर सुनते हीं ग्रामीणों में कोहराम मच गया। मामले को लेकर बताया गया की शनिवार को सुबोध कुमार सोनी अपनी फैमली के साथ झारखंड गोड्डा मां योगिनी मंदिर पूजा करने के लिए गया था। जहाँ से वापिस आने के क्रम मे गोड्डा जिले के बन्धनवार मोड़ के समीप बाइक असुन्तलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी । जिसके बाद परिजनों ने सुबोध कुमार सोनी को मायागंज में भर्ती करवाया जहाँ इलयाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। इधर रविवार की सुबह से ही विभिन्न दलों के नेताओं ने उनके गांव पर पहुंचकर पार्थिक शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांसुमन आर्पित किया।