सड़क सुरक्षा पर यातायात नियम का पालन कराने सड़कों पर उतरे यमराज
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को यातायात संबंधी नियमों की जानकारी दी जा रही है। इसको लेकर 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके तहत भागलपुर में भी सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता लगातार चल रहा है।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को यातायात संबंधी नियमों की जानकारी दी जा रही है। इसको लेकर 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके तहत भागलपुर में भी सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता लगातार चल रहा है। वहीं शनिवार को भागलपुर में सड़क सुरक्षा को लेकर एक अनोखा अंदाज देखने को मिला, जहां भागलपुर यातायात पुलिस और जीवन जागृति सोसाइटी ने नए अंदाज में लोगों को जागरूक किया। दरअसल यमराज शनिवार को भागलपुर की सड़कों पर दिखे, जहां उन्होंने लोगों से यातायात नियम के पालन करने का अनुरोध किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन भागलपुर यातायात डीएसपी प्रकाश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान लोगों को सड़क यातायात की सुरक्षा के लिए अक्सर होने वाली घटनाओं के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। मौके पर जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह समेत संस्था के कई सदस्य एवं कार्यकर्ता मौजूद थे .