रिपोर्ट- संजीव कुमार
सिल्क टीबी भागलपुर: भागलपुर जिला के शाहकुंड एवं सजौर थाना अंतर्गत जुआखर गांव की एक महिला की हत्या के आरोपी में दो साल से फरार चल रहा जुआखर गांव के ही निवासी मो. इबरार उर्फ़ लड्डन को सजौर पुलिस ने पटना से मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया ! बतादे की जमीन विवाद में मो. इबरार ने दंपति की पिटाई कर दी थी जिसमे की इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी ! ऐसे में मो. इबरार उर्फ़ लड्डन का पहले से भी कई मामला थाने में दर्ज हैं ! वही सजौर थाना प्रभारी महाश्वेता सिन्हा ने बताया की जेल भेजा जायेगा !