
रिपोर्ट – राकेश कुमार
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत मोहम्मदपुर में एक व्यक्ति की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के 40 वर्षीय शेखर पासवान के रूप में हुई है, जो मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। हालांकि पंचायत चुनाव को लेकर पिछले कुछ दिनों से मृतक क्षेत्र के संभावित प्रत्याशियों के समर्थन में जनसम्पर्क अभियान में जा रहा था। लेकिन बीते रविवार को घर के समीप ही उसकी मौत अचानक गिरकर हो गयी। वहीं मृतक के परिजन तुलसी पासवान ने शेखर पासवान की मौत को लेकर वार्ड सदस्य संतोष मंडल पर संदेह जताया है।

हालांकि मामले को लेकर ग्रामीणों की माने तो मृतक शेखर पासवान काफी शराब पिता था और उसकी मौत के पीछे अधिक शराब पीना भी हो सकता है। इधर मृतक की पत्नी सुमन देवी ने अपने पति की मौत के लिए गाँव के ही संतोष मंडल, नंदलाल मंडल और रामदुलारे मंडल को जिम्मेदार बताया है। सुमन देवी ने कहा कि रविवार की दोपहर बाद आरोपी उनके पति को बुलाकर ले गए और रात्रि के नौ बजे उनकी मौत की सूचना मिली। साथ ही प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जाँच कर दोषियों को सजा देने की मांग की है।