संजीवनी गंगा संस्था ने मनाया छठा स्थापना दिवस…

रिपोर्ट – राहुल गोस्वामी
सिल्क टीवी पीरपैंती भागलपुर : पीरपैंती प्रखंड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर पीरपैंती बाजार में मंगलवार को संजीवनी गंगा संस्था का छठा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद और पूर्व राष्ट्रपति डॉ0 ऐ0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान संस्था के सदस्यों और अतिथियों ने वृक्षारोपण कर लोगों से पर्यावरण संरक्षण की बात कही।

वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीरपैंती थाना प्रभारी संजय कुमार सत्यार्थी ने कहा कि प्रकृति हमारे मित्र की तरह है, जिसका संरक्षण एवं संवर्धन जरूरी है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन संकट के कारण मौसम की प्रवृत्ति में तेज़ी से बदलाव हुआ है, जिसके कारण बाढ़, सुखाड़ और प्रदूषण जैसी समस्या से हमें जूझना पड़ रहा है। इधर कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव मो. अयाज ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष रघुनंदन पंडित ने किया। मौके पर घनश्याम दास, राजीव नंदन, मोहम्मद मेराज, आरती कुमारी सहित कई लोग मौजूद रहें।