संक्रमण से बचाव के लिए कोविड टीका लगवाना जरूरी: डॉ. अजय

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार ): कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता और वैक्सीनेशन जरूरी है। लोग कोरोना से सुरक्षित रहें इसके लिए सरकार नि:शुल्क टीकाकरण करवा रही है। जिले के सभी अस्पताल के अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव-गांव पहुंच रही हैं। इधर शहरी इलाकों के लोग तो वैक्सीन लगवा रहे हैं। लेकिन ग्रामीण इलाके के लोगों में कोरोना टीके के प्रति उत्साह कम है, गांव में अफवाह भी फैली हुई है कि इस टीके को लगाने से दुष्परिणाम निकलेंगे। वहीं अफवाहों को सही मानते हुए कई जगहों पर ग्रामीण कोरोना टीके को न तो खुद लगवा रहे हैं और न ही दूसरों को लगने दे रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के भागलपुर जिला अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने एक नई मुहिम की शुरुआत की है। चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. अजय कुमार गांव मोहल्लों में जाकर लोगों से टीका को लेकर फैलाई गई अफ़वाह से बचने की अपील कर रहे हैं। जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ सह जीवन जागृति सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह बैनर पोस्टर लगाकर बताते हैं कि जिस तरह पोलियो और स्मॉल फॉक्स के टीके को लेकर लोग अफवाह के शिकार हो गए थे उसी तरह कोरोना टीकाकरण को लेकर भी भ्रम फैलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि अफवाह से बचे और जल्द से जल्द टीका लगाकर खुद और परिवार को सुरक्षित रखें।