संकट की इस घड़ी में अम्माजी सेवा केंद्र ने थामी लोगों के सांसों की डोर

सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : भारत समेत पूरी दुनिया इस समय कोरोना संकट से जूझ रही है। देश में पिछले काफी दिनों से कोरोना के कारण लोगों की जिंदगी बेहाल हो गई है। हताशा और निराशा के इस माहौल में भी कई ऐसे लोग हैं जो अपने जज्बे से दूसरों को प्रेरणा दे रहे हैं। साथ ही संकट की इस घड़ी में देवदूत बनकर लोगों की मदद भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक नाम भागलपुर रामसर इलाके के रहने वाले मुज्जफर अहमद का आता है। दरअसल पिछ्ले वर्ष मुज्जफर ने कुछ लोगों के सहयोग से अम्माजी सेवा केंद्र की शुरुआत की थी जो आज भागलपुर समेत पूर्वी बिहार में लोगों को प्राण वायु पहुंचा रहा है और वह भी बिलकुल मुफ्त। अम्माजी सेवा केंद्र अब तक करीब पांच सौ लोगों को कोरोना काल में होम डिलीवरी की सुविधा के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करा चुका है। वहीं अम्माजी सेवा केंद्र के बेहतर कार्य को देखते हुए कई लोग इसमें तन मन धन से सहयोग भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को भागलपुर तातारपुर स्थित एडवांस ट्रामा एंड माइक्रो सर्जरी सेंटर की ओर से अम्माजी सेवा केंद्र को चार ऑक्सीजन सिलेंडर और सहयोग राशि दी गई। मौके पर एटीएमसी के संचालक सह माइक्रो सर्जन डॉ. इम्तियाजुर रहमान ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए फ्यूचर प्लान के साथ काम करने की बात कही। डॉ. रहमान ने बताया कि अम्माजी सेवा केंद्र कोरोना काल में लोगों की सांसों की डोर को थामने का काम कर रहा है, जो काबिले तारीफ है। वहीं संस्था के अध्यक्ष मुजफ्फर अहमद, सचिव जय प्रकाश यादव, संयुक्त सचिव सैयद जीजाह हुसैन , अमिता सिंहा और दुल्लाह खान ने बताया कि जल्द ही पीड़ित की मदद के लिए एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की जाएगी।