श्रावणी मेला व बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक

रिपोर्ट – मांगन मुखिया
सिल्क टीवी/कटिहार (बिहार) : श्रावणी मेला व बकरीद को लेकर बरारी थाना एवं सेमापुर ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बुद्धिजीवियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों से बकरीद शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर चर्चा की। बैठक को संबोधित करते हुये बरारी थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन कर ही लोग त्योहार को मनाये। उन्होंने मुस्लिम बुद्धिजीवियों से अपील करते हुये कहा कि ईदगाह के बजाय लोग अपने-अपने घरों में नमाज पढ़ें तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाये।वही सेमापुर ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार मंडल ने बताया यह त्यौहार खुशियों का त्यौहार है ,लोग कोराेना गाइडलाइन का भी पालन करते हुए नमाज घरों में अदा करें l मौके पर बरारी सीओ ललन कुमार , माला कुमारी , राजीव भारती समेत कई लोग मौजूद रहे l