
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी, भागलपुर (बिहार) : भारतीय जनता पार्टी के अनुषांगिक संगठन भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ की ओर से संगठन के महासचिव सर्वेश पाठक के जन्मदिन को लेकर गुरुवार को पीरपैंती के चौखंडी ग्राम में वृक्षारोपण किया गया। इसको लेकर महासंघ के जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने कहा कि समाज के निचले पायदान पर खड़े असहाय की सेवा करना संगठन का मुख्य उद्देश्य है, जबकि पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए वृक्षारोपण अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यो के साथ आगे भी अलग अलग जगहों पर संगठन द्वारा वृक्षारोपण किया जाएगा। इस दौरान कई ग्रामीणों ने भी वृक्षारोपण में हिस्सा लिया और लोगों से पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्ष लगाने की अपील की। बता दें कि अमित कुमार सिंह द्वारा पूर्व में गरीब परिवार के बेटियों की शादी भी कराई गई, जिसकी लोगों ने खूब सराहना भी की। मौके पर मनोज मिश्रा, महादेव सिंह, अधिक मंडल, उपेंद्र मंडल समेत कई लोग मौजूद रहे।