
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर/बिहार : जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 120वीं जयंती पर भागलपुर में नमामि गंगे भाजपा के बैनर तले वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन भारत की एकता और अखंडता के लिये समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि पर्यवारण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण महत्वपूर्ण है, और कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए सभी लोगों को प्रकृति के संतुलन के लिए वृक्ष लगाना चाहिए। रोहित पांडेय ने कहा कि देश भर में कई जगह ऑक्सीजन प्लांट बैठाए जा रहे हैं, जिसके लिए अधिक संख्या में वृक्षारोपण आवश्यक है। साथ ही कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता द्वारा भी ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। वहीं नमामि गंगा के जिला संयोजक आनंद पांडेय ने सभी कार्यकर्ताओं से डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पदचिन्हों पर चलने का आह्वान करते हुए वृक्षारोपण करने की बात कही। कार्यक्रम में भाजपा महामंत्री देवव्रत घोष और संजीव सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।