शौच करने गई महिला नदी में डूबी, मौत

रिपोर्ट -सुमित कुमार शर्मा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर नाथनगर थाना क्षेत्र वार्ड संख्या 1 स्थित नारायण घोष लेन निवासी प्रमोद मंडल की 51 वर्षीय पत्नी आशा देवी की गुरुवार को नदी में डूबने से मौत हो गयी। घटना को लेकर मृतका के पति प्रमोद मंडल ने बताया कि आशा देवी शौच की बात कह कर घर से निकली थी, और काफी देर बाद भी जब वह वापस नहीं आई तो उसकी खोजबीन की गयी पर उसका कुछ पता नही चल सका। वहीं इसके बाद एक अज्ञात महिला ने नदी में एक शव तैरने की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों और स्थानीय लोगों आशा देवी की पहचान की और शव को स्थानीय लोगों की मदद से नदी के बाहर निकाला। घटना के बाद माहौल ग़मगीन हो गया और मृतका की बेटियां मां के शव से लिपटकर रोने लगी। इधर घटना की सूचना पर पहुंची नाथनगर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया औजर मामले की जांच में जुट गयी ।