
रिपोर्ट- रविशंकर सिन्हा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : पंचायत चुनाव को लेकर शराब माफिया शक्रिय हो गए हैं , आये दिन जिले में शराब की बड़ी खेप पकड़ी जा रही है , शनिवार को जीरो माइल थाना द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में शौचालय सफाई की टंकी ले जा रहे ट्रैक्टर से गुप्त सूचना के आधार पर जब टंकी की तलाशी ली गयी तो देखने वाले सभी हैरान हो गए।
बता दें की शक होने पर जब पुलिसकर्मियों ने जब टंकी की जांच की तो उससे कई कार्टून बिदेशी शराब बरामद हुई, हजार बोतल से ज्यादा शराब होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं इस दौरान दो युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है,
जिसकी पहचान खगड़िया ननकू गांव निवासी २४ वर्षीय गोपाल पासवान के रूप में हुई है, जबकि दूसरे युवक की पहचान २४ वर्षीय श्रवण कुमार के रूप में हुई है। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है। मौके पर जीरो माइल थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।