रिपोर्ट – इशू राज
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार): भागलपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए शुभम हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में संलिप्त कुख्यात अपराधी नाड़ा मियां को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पिछले वर्ष अकबरनगर स्थित खेरैया थाना क्षेत्र के अनुज देव सिंह का पुत्र सुशांत कुमार शुभम बीते 5 नवंबर को बैंक में पैसा जमा करने जा रहा था, तभी कुछ अपराधियों द्वारा लूटपाट के इरादे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। इसी को लेकर मंगलवार को एसएसपी निताशा गुड़िया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। एसएसपी ने कहा कि सुशांत कुमार शुभम की हत्या मामले में मौलाना चक के कुख्यात अपराधी नाड़ा मियां की गिरफ्तारी की गई है।

उन्होंने कहा कि इसके पूर्व मामले में तकनीकी अनुसंधान के आधार पर चार अपराधियों की गिरफ्तारी की गई थी, जिसमें भोला उर्फ मो. अली शेर, रफीक अहमद, मो. लाल उर्फ आसिफ एवं मो. नौशाद की शामिल थे। एसएसपी ने कहा कि सभी आरोपियों ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। जबकि मुख्य आरोपी नाड़ा पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था। जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में अकबरनगर थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार, बबरगंज ओपी अध्यक्ष पवन कुमार सिंह, डीआईयू प्रभारी कौशल कुमार और जिला बल के रवि कुमार को शामिल किया गया, और टीम ने मो. आजाद उर्फ नाडा को लखीसराय से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इस मामले में पुलिस लूट की रकम अब तक बरामद नहीं कर सकी है। वहीं एसएसपी की माने तो शहर में लगातार बढ़ते अपराध और नशे के कारोबारियों पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली है, और नशा कारोबारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि शहर में ब्राउन शुगर बिक्री धड़ल्ले से की जा रही हैं, जिससे निबटने के लिए पुलिस ड्रग माफियाओं की जल्द ही गिरफ्तारी करेगी।