शिशु को स्तनपान करा सकती है कोरोना संक्रमित मां : डॉ. वर्षा सिंहा

सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार ): कोरोना की दूसरी लहर ने आज पूरे देश की नींद उड़ा रखी है। ऐसे में नवजात बच्चों की मां अपने बच्चे की देखरेख को लेकर काफी चिंतित हैं। उनके मन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि वो अपने बच्चे को दूध पिला सकती हैं या नहीं। अगर वो स्तनपान कराती हैं तो ये उनके बच्चे के लिए कितना सुरक्षित है। इसको लेकर हमने बात की भागलपुर की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वर्षा सिंहा से। तातारपुर स्थित आस्था नर्सिंग होम की संचालिका डॉ. वर्षा ने बताया कि कोरोना पॉज़िटिव मां अपने नवजात शिशु को सावधानी के साथ स्तनपान करा सकती है। इसके लिए उन्होंने कई तर्क भी दिया और कहा कि बच्चों में कोरोना वायरस संक्रमण के जोखिम की तुलना में स्तनपान के फायदे ज्यादा हैं। गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. वर्षा सिंहा की माने तो दुनिया भर की तमाम स्टडीज में सामने आया है कि कोविड-19 का जोखिम बच्चों में काफी कम है। वहीं कई बीमारियां हैं जिससे नवजात बच्चों को अधिक ख़तरा होता है लेकिन छह माह के जरूरी स्तनपान से इन बीमारियों से बच्चों को बचाया जा सकता है। प्रसूति रोग विशेषज्ञ ने कहा कि बच्चा संक्रमित हो या उसकी मां, बच्चों को सुरक्षा मानकों के साथ स्तनपान कराया जा सकता है।