
रिपोर्ट-अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी/नवगछिया(बिहार)नवगछिया – लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टॉउन द्वारा दिवंगत लायन शिव कुमार पंसारी की स्मृति में स्वेक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन बाल-भारती पोस्ट ऑफिस रोड में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन कमलेश कुमार अग्रवाल के द्वारा की गई। जिसका विधिवत उद्धघाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलीस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज, प्रो०इसराफिल, डिस्टिक चेयरपर्सन पवन सर्राफ समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान बाल भारती उपाध्यक्ष अजय कुमार रूंगटा के द्वारा मुख्य अतिथि का सम्मान बुके देकर किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल के द्वारा लायन्स विश्व प्रार्थना के साथ की गई। इस दौरान पवन सर्राफ के द्वारा पूर्व में क्लब द्वारा आयोजित ब्लड शिविर से लाभांवित पल को सभागार में शेयर किया एवं शिविर में रक्तदान करने के महत्व को समझाया। कार्यक्रम में अजय रूंगटा द्वारा आएं हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।मौके पर बाल भारती प्रिंसिपल मुरारी पंसारी, बाल भारती विधालय प्रिंसिपल नवनीत कुमार, प्रोo विजय कुमार, समेत कई सदस्य मौजूद थे।