
रिपोर्ट- रविशंकर सिन्हा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर के कार्मेल स्कूल में शनिवार को शिक्षक दिवस सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक सदानंद सिंह, अनीता ठाकुर, वाइस प्रिंसिपल सिस्टर आशा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इसके बाद स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रार्थना नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। वहीं Covid 19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए वृहत कार्यक्रम का आयोजन नही किया गया। इस दौरान स्कूल प्रबंधन और सभी शिक्षकों के साथ मौजूद छात्राओं ने सेवानिवृत होने वाले शिक्षक सदानंद सिंह और अनीता ठाकुर को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए बुके और उपहार भेंटकर भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।
जबकि दोनों शिक्षकों ने अपने संबोधन में स्कूल प्रबंधन के साथ सभी शिक्षकों से मिले सहयोग और सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने गुरु शिष्य परंपरा पर भी चर्चा की। साथ ही छात्राओं को भी उज्वल भविष्य के लिए अनुशासन और शिक्षा पर फोकस करने की बात कही। कार्यक्रम का मंच संचालन श्रेया श्रुति, रिचा कश्यप, दृष्टि जैन और श्रेया कुमारी ने किया।
जबकि नृत्य और गायन की प्रस्तुति सृजिका सांभवी, रिया अग्रवाल, हंसिका और दिव्य समेत कई छात्राओं ने किया। मौके पर स्कूल के शिक्षक राजेश कुमार साह, समेत कई शिक्षक शिक्षिका और छात्राएं मौजूद रही।