शिक्षक दिवस सह विदाई समारोह में छात्राओं ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन….

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : भागलपुर सुंदरवती महिला महाविद्यालय में इतिहास संकाय की छात्राओं ने शिक्षक दिवस सह विदाई समारोह का आयोजन किया। इस दौरान जहां शिक्षकों के सम्मान में छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया, वहीं हिस्ट्री फाइनल ईयर की छात्राओं को समारोह के माध्यम से विदाई दी गई। कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर रमन कुमार सिन्हा, इतिहास संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ अंजु कुमारी, डॉ बिनय कुमार झा, डॉ कुमारी प्रेमलता और डॉ हिमांशु शेखर ने दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। वहीं इतिहास विभाग की छात्राओं ने सभी शिक्षकों को सम्मानित करते हुए नृत्य, संगीत प्रस्तुत किया। इधर इतिहास संकाय पार्ट थर्ड की छात्राओं ने अपने शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्वागत गान की प्रस्तुति काजल, गरिमा, दीप्ति और यामिनी ने स्वागत गान प्रस्तुत किया।

इसके अलावा इतिहास पार्ट वन की छात्राओं ने गाना गाकर अपनी सीनियर अंतिम वर्ष की छात्राओं को विदाई दी। मौके पर काफी संख्या मे छात्राएं और शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे।