
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने की। वहीं विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने शहीद तिलका मांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
इसके बाद संगीत विभाग के छात्र छात्राओं ने कुलगीत और स्वागत गान की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन वीसी प्रो. नीलिमा गुप्ता, प्रति कुलपति प्रो. रमेश कुमार, डीएसडब्ल्यू प्रो. रामप्रवेश सिंह और रजिस्ट्रार डॉ. निरंजन प्रसाद यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस दौरान टीएमबीयू के अधिकारियों ने विश्वविद्यालय से अवकाश प्राप्त करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में कुलपति ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर बधाई दी। साथ ही पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एस. राधाकृष्णन को भी उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान छात्रों की शिक्षा यात्रा को जारी रखने के लिए शिक्षकों ने जो तरीके अपनाये वे सराहनीय हैं। मौके पर पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कुलपति को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
समारोह में पूर्व कुलपति प्रो. क्षेमेंद्र कुमार सिंह, उग्र मोहन झा, प्रो अशोक ठाकुर,प्रो केष्कर, ठाकुर डॉ रतन मंडल, डॉ रंजना, आशा ओझा समेत कई कर्मी मौजूद रहे।