
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन की बैठक खंजरपुर में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि लगातार कोरोना काल के समय से विद्यालय की स्थिति दयनीय एवं बदतर हो गई है। जिससे शिक्षक, संचालक, शिक्षिकाएं एवं अन्य कर्मी आर्थिक विपन्नता के शिकार हो चुके हैं।

वहीं एशोसिएशन ने महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यों के तर्ज पर बिहार में भी पुनः 7 फरवरी से कक्षा 1 से 12 वीं तक के कक्षाओं को संचालित कराने का आदेश करने की मांग बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी से की है। संचालकों ने बताया कि निजी स्कूलों में बैंक का लॉन, बिजली बिल एवं कई प्रकार का बकाया लगातार जारी है। ऐसे में संचालक आर्थिक स्थिति से गुजरने को विवश हैं।

वहीं विद्यालय से जुड़े अन्य बातों पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस बैठक में सचिव अरविंद सिंह, उपसचिव अश्विनी कुमार, अध्यक्ष मो० मसूद आलम, उपाध्यक्ष मो० शाहिन अनीस, कोषाध्यक्ष रामबदन रजक, कार्यकारिणी सदस्य के एन. हैदर, मीडिया प्रभारी सुनील कुमार सिंह, अक्षय कुमार झा, नवगछिया के अध्यक्ष विश्वास झा, पंकज झा सहित कई विद्यालयों के संचालक उपस्थित हुए। वहीं पुनः स्कूल खोलने से संबंधित विज्ञप्ति भागलपुर जिलाधिकारी एवं बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी को भी भेजा गया है।