
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) :भागलपुर जगदीशपुर प्रखंड के 14 पंचायत में मुखिया चुनाव में इस बार 10 नए चेहरे ने जीत हासिल की। जीत हासिल करने वालों में शाहजंगी पंचायत से बीबी तरन्नुम का नाम काफी चर्चा में है।

दरअसल तरन्नुम ने शाहजंगी में दो टर्म मुखिया रह चुकी शबाना खातून को पराजित कर दिया है। वहीं बीबी तरन्नुम के जीत पर उनके समर्थकों और पंचायत की जनता में काफी उत्साह देखा जा रहा है। जीत के बाद समर्थकों ने सबौर से विजय जुलूस निकाला और मुखिया बनने पर बीबी तरन्नुम और मुखिया पति सेराज को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

वहीं नव निर्वाचित मुखिया ने शाहजंगी पंचायत की जनता का शुक्रिया अदा किया। साथ ही कहा कि उन्होंने जो वादा ग्रामीणों से किया है उसे पूरा करने करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी।

मौके पर मो. सेराज, कामरान आलम, दिनेश झा, ललन यादव, राहुल कुमार समेत सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।