शादी से इंकार करने पर प्रेमी ने गोली मारकर की विवाहिता की हत्या

रिपोर्ट – राकेश कुमार, सिल्क टीवी जगदीशपुर भागलपुर
जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोनू बाबा धाम से महज 200 मीटर के दूरी पर प्रेमी युवक ने एक विवाहिता की हत्या सीने में गोली मारकर कर दी l महिला की पहचान गोनूधाम तरडीहा निवासी बलराम राय की 30 वर्षीय पत्नी सीमा देवी के रूप में हुई है। मृतका का पति बलराम गुजरात में रहकर मजदूरी का काम करता है, और बताया जाता है कि वह 20 मई को वह घर आने वाला था। लेकिन उसके आने से पहले ही सोमवार को उसकी पत्नी की हत्या प्रेमी ने गोली मारकर कर दी। बताया जाता है कि घटना के वक्त महिला गोनू बाबा धाम से पूजा कर अपने घर लौट रही थी। तभी प्रमोद राय ने अचानक उसके सीने में गोली मार दी जिससे महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव का 25 वर्षीय युवक प्रमोद कुमार राय और महिला के बीच अवैध सम्बन्ध था और प्रमोद शादी भी करना चाहता था l ऐसी को लेकर कुछ दिन पहले ही गांव में पंचायती भी हुई थी। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी प्रमोद राय गांव में ही रहकर शराब एवं गांजा के नशे में घूमता रहता है l जबकि मृतका को एक 8 वर्षीय पुत्र और एक 6 वर्षीय पुत्री भी है। हालाँकि घरवालों का कहना है कि मृतका ने प्रमोद से शादी करने से इंकार कर दिया था। इसलिए युवक ने मौका पाते ही गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इधर मामले की सूचना मिलते ही जगदीशपुर पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची, और आरोपी के साथी को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ शुरू कर दी। साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर मायागंज स्थित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। इधर घटना की सूचना मिलते ही विधि व्यवस्था डीएसपी निसार अहमद शाह मौके पर पहुंचे, और घटना की पूरी जानकारी ली। डीएसपी ने कहा कि आरोपी प्रमोद राय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिसके बाद मंगलवार को सीमा देवी के हत्यारे प्रेमी प्रमोद प्रमोद राय को जगदीशपुर पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। जबकि सोमवार को मामले में गिरफ्तार उसके सहयोगी मनीष कुमार को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया। वहीँ घटना को लेकर प्रमोद राय ने सीमा की हत्या की बात स्वीकार करते हुए कहा कि काफी दिनों से उसके और मृतका सीमा के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन उसने पहले तो शादी करने से मना कर दिया और फिर बातचीत भी बंद कर दिया। साथ ही प्रमोद ने कहा कि मंदिर से लौटने के क्रम में जब उसने सीमा से बात नहीं करने का कारण पूछा तो सीमा ने उससे कोई नहीं रखने की बात कही, और इसी बीच हुए विवाद में उसने सीमा को गोली मार दी।