शादी में आए किशोर की डूबकर हुई मौत

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : सबौर प्रखंड क्षेत्र के इंग्लिश गांव वार्ड नंबर 11 पूरब टोला स्तिथ नदी में स्नान करने के दौरान फिसलने से एक छात्र गहरे पानी में डूब गया | एसडीआरएफ की टाइम ने चार घंटो ी कड़ी मस्सकत के बाद दुबे छात्र के सव को गंगा नदी से बहार निकला | मृतक की पहचान पीरपैंती थाना क्षेत्र के महादेव टीकर निवासी अभय कुमार यादव के 13 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार के रूप में हुई है | जो 2 दिन पूर्व अपने मामा संतोष यादव की शादी में शामिल होने इंग्लिश गांव आया था।गुरुवार को मृतक छात्र नदी में स्नान करने गया इसी दौरान उसका पेअर फिसक गया गया और वह गहरे पानी में चला गया | घटना के बाद स्थानीय गोताखोरों ने लापता सव की काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया | जिसके बाद मामले की सुचना सबौर पुलिस ने SDRF टीम को दी | एसडीआरएफ की टीम ने काफी मस्सकत के बाद शव को नदी से बरामद कर लिया |