
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : भागलपुर सिविल कोर्ट परिसर के समीप प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर मंगलवार को प्रेमी प्रेमिका और लड़की पक्ष के लोगों का हाई वोल्टेज ड्रामा दिखाई दिया। जिससे कुछ देर तक कोर्ट परिसर के समीप लोगों की भीड़ जुट गयी। दरअसल पूर्णिया की रहनेवाली प्रेमिका दीपाली कुमारी और असरगंज निवासी प्रेमी हिमांशु कुमार के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, और घर वालों की मर्जी के खिलाफ दीपाली और हिमांशु ने शादी का फैसला किया और फरार हो गए।

वहीं मामले को लेकर लड़की के पिता समेत परिजनों ने जब दोनों की खोजबीन शुरू की तो मंगलवार को भागलपुर सिविल कोर्ट परिसर के समीप उनका आमना सामना हो गया और लड़की के पूर्णिया निवासी पिता दिलीप कुमार भगत ने जबरन लड़की को अपने साथ ले जाने की कोशिश की, जिसका दीपाली ने विरोध किया। अब एक ओर जहां प्रेमिका दीपाली का कहना है कि उसने सोमवार को अपने प्रेमी असरगंज के रहने वाले हिमांशु कुमार से शादी कर ली है, और वह उसके साथ रहना चाहती है।

जबकि दूसरी ओर लड़की के परिजन उनदोनों की शादी की बात गलत बताया और अपने बेटी को अपने साथ ले जाने के लिए आने की बात कही। दिलीप कुमार भगत ने कहा कि मामले को लेकर पूर्णिया थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। साथ ही कहा कि उसे देखते ही हिमांशु अपना बैग और दीपाली को छोड़कर फरार हो गया। हालांकि लड़की के पिता द्वारा लड़की को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने पर लोगों ने विरोध जताया, लेकिन काफी प्रयास के बाद परिजन दीपाली को लेकर पूर्णिया रवाना हो गए।