
नवगछिया ढोलबज्जा के कासिमपुर की एक शादीशुदा महिला ढोलबज्जा निवासी अपने प्रेमी के घर पर धरने पर बैठ गई, जिसे देखने वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं धरना पर बैठी महिला ने बताया की उसकी पहली शादी पंचगछिया टोला कदवा निवासी से हुई थी, जिसे छोड़ने के बाद उसकी दुसरी शादी 5 साल पूर्व खगड़िया के पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत महदीपुर गांव के एक युवक से हुई थी। महिला ने बताया कि करीब ढाई वर्ष पहले उसकी मुलाकात ढोलबज्जा निवासी उमेश भगत के पुत्र संतोष भगत से हुई, और उन दोनों का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। वहीं बताया जा रहा है की महिला का प्रेमी भी पहले से शादीशुदा है, जिसे तीन बच्चे भी है, लेकिन इसके बावजूद शादीशुदा युवती के साथ उसका प्रेम प्रसंग जारी रहा। महिला का कहना है कि प्रेमी संतोष ने शादी करने का झांसा देकर उसका ससुराल छुड़वा दिया और नवगछिया में एक किराए के मकान में रहने लगा, जबकि इस दौरान करीब 8-9 महीने से संतोष उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाता रहा, लेकिन शादी की बात करने पर उसने इनकार कर दिया। इसी को लेकर महिला ढोलबज्जा स्थित अपने प्रेमी संतोष के घर पहुंच कर धरने पर बैठ गई और हंगामा शुरू हो गया। वहीं इसको लेकर थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. लेकिन, किसी पक्ष के द्वारा अबतक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है, और शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।