शाखा समीक्षा बैठक और ग्राहक मिलन समारोह का हुआ आयोजन, GM ने बेहतर सेवा मुहैया कराने का बैंक अधिकारियों को दिया निर्देश

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार): भागलपुर यूको बैंक की ओर से गुरुवार को शाखा समीक्षा बैठक और ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूको बैंक प्रधान कार्यालय के महाप्रबंधक निधु सक्सेना ने अंचल प्रबंधक समेत सभी शाखा प्रबंधकों को ग्राहक सेवा से संबंधित कई दिशा निर्देश दिया। जबकि सूक्ष्म, लघु एवम् मध्यम इकाइयों के साथ रिटेल ग्राहकों को सुविधाओं रूप से ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश GM ने दिया। दो सत्रों में आयोजित कार्यक्रम के पहले सत्र में भागलपुर अंचल कार्यालय अंतर्गत विभिन्न शाखा प्रबंधकों के साथ हुई बैठक में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में ऋणदाता के रूप में यूको बैंक को जिले का अग्रणी बैंक बताया गया, जबकि शाखा प्रबंधकों के कार्यों की समीक्षा भी की गई।

वहीं इसके बाद ग्राहक मिलन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि जीएम निधू सक्सेना, जोनल मैनेजर सुभाष चन्द्र महापात्रा, उप अंचल प्रमुख निरुपम कुमार राय समेत बैंक के वरीय अधिकारियों ने ग्राहकों से मुलाकात कर उनकी समय सुनी और यूको की ओर से ऋण समेत हर तरह की बैंकों सेवा मुहैया कराने का भरोसा दिया। साथ ही व्यवसाय प्रबंधन, वित्तीय जरूरत और बैंक की भूमिका पर शाखा प्रबंधक और ग्राहकों के साथ चर्चा की गई। जोनल मैनेजर ने कहा कि यूको बैंक ग्राहकों की बैंकों सेवा और सुविधा के लिए हमेशा तत्पर है, और बेहतर सेवा के साथ सरकार की योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाने में सहयोगी भूमिका निभाएगी। मौके पर यूको बैंक जोनल कार्यालय के मुख्य अधिकारी, बैंक के सभी शाखा प्रबंध, कई ग्राहक और बैंककर्मी मौजूद रहे ।