शांतिपूर्ण वातावरण में बीएड की प्रवेश परीक्षा सम्पन्न..

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर जिले के कुल 24 परीक्षा केन्द्रों पर सीईटी बीएड 2021 की परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में शुक्रवार को सम्पन्न हुई। परीक्षा के सफल संचालन को लेकर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किया गया था। टीएमबीयू ने सभी 24 परीक्षा केंद्रों पर विश्वविद्यालय स्तर से एक-एक ऑब्जर्वर को प्रतिनियुक्त किया था। जबकि पारदर्शी, कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में बीएड प्रवेश परीक्षा के आयोजन को लेकर प्रत्येक तीन सेंटर पर एक फ्लाईंग स्क्वाइड दल का गठन किया गया था। उड़नदस्ता दल को 8 जोन में बांटा गया था। प्रत्येक जोन में 2 अधिकारी शामिल किए गए थे। बीएड इंट्रेंस एग्जाम के दौरान टीएमबीयू के नोडल ऑफिसर व रजिस्ट्रार डॉ निरंजन प्रसाद यादव ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया और व्यवस्था पर संतोष जताया। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा सम्पन्न हुई है। परीक्षा संचालन में जिला प्रशासन का पूरा सहयोग मिला। राजभवन पटना और एलएनएमयू दरभंगा से नियुक्त पर्यवेक्षकों ने भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा किया।
टीएमबीयू के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय स्तर से सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त उड़नदस्ता दल और ऑब्जर्वर की परीक्षा संचालन में सक्रिय भूमिका रही।