शहीद की चिता में जलकर भष्म हुआ मदारगंज को आदर्श गांव बनाने सरकारी वादा…

रिपोर्ट – बालकृष्ण कुमार
सिल्क टीवी, कहलगांव भागलपुर : भागलपुर कहलगांव के शहीद रतन ठाकुर का पैतृक गांव मदारगंज आज भी मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है। वार्ड नंबर 11 महादलित टोला प्रत्येक वर्ष बरसात के दिनों में जलजमाव की समस्या से जूझता है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर ग्रामीणों ने कहा कि बारिश के दिनों में मदारगंज का महादलित टोला नरक में तब्दील हो जाता है। जल जमाव के कारण हमेशा मौसमी बीमारी के साथ-साथ डेंगू जैसी बीमारी का भी भय बना रहता है। लोगों ने कहा कि एक तो गरीबों के लिए बरसात का समय वैसे ही कष्टकारी साबित होता है, और जलजमाव की समस्या परेशानी और अधिक बढ़ा देती है। इससे निजात की मांग को लेकर ग्रामीणों ने डीएम, कहलगांव एसडीओ समेत कई अधिकारियों को आवेदन भी दिया, लेकिन अबतक महादलित टोला के लोगों को समस्या से निजात नहीं मिल सकी है। ग्रामीणों ने कहा कि चारों तरफ से पानी आ कर सडक पर जमा हो जाता है, जिसकी मुख्य वजह सडक किनारे नाले का निर्माण नहीं होना है। बता दें कि जब इस गांव के लाल रतन ठाकुर देश के लिए शहीद हुए थे तो उस वक्त सरकार के मंत्री और कई आला अधिकारियों ने मदारगंज गांव को आदर्श और सुविधा संपन्न के कई बड़े वादे किये थे, लेकिन वो वादे मानों शहीद रतन ठाकुर की चिता में जलकर भष्म हो गए।