
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी, भागलपुर (बिहार) :भागलपुर के डिक्शन मोड़ भोलानाथ पूल के समीप भागलपुर सिटी हॉस्पिटल का शुभारम्भ एमएलसी डॉ एन के यादव ने फीता काटकर किया। इस दौरान एमएलसी ने हॉस्पिटल में मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया, और कम संसाधन में सारी व्यवस्थाओं को लेकर अस्पताल प्रबंधन के प्रयासों की सराहना की। डॉ एन के यादव ने कहा कि कोविड महामारी को देखते हुए शहर के बीच और दक्षिणी क्षेत्र से जोड़ने वाले भोलानाथ पूल के पास शुरू किया गया हॉस्पिटल लोगों के लिए काफी लाभदायक होगा। उन्होंने कहा कि शहर में ICU बेड वाले हॉस्पिटल की कमी है, जिसको ध्यान में रखते हुए यहां पर ICU वार्ड बनाया गया है, जहां क्रिटिकल मरीज को भर्ती कराया जा सकता है। वहीं भागलपुर सिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर राकेश वर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी में काफी संख्या में लोगों की मौत अस्पताल और पर्याप्त सुविधाओं के अभाव में हो गयी, जिसमे सबसे अधिक समस्यां ICU बेड की कमी से हुई। उन्होंने कहा कि फिलहाल जगह की उपलब्धता को देखते हुए सात ICU बेड के अलावा जेनरल वार्ड में 6 बेड और इमरजेंसी के लिए एक बेड बनाया गया है। साथ ही कहा कि कोविड मरीज के अलावा कई तरह की बिमारियों के इलाज के लिए 24 ऑवर चिकित्सकों की टीम द्वारा लोगों को अत्याधुनिक तकनीक और उचित शुल्क पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जाएगी। बता दें कि विशेषज्ञ फिजिशियन, मैक्सलोफेसिअल सर्जन, हड्डी रोग, ह्रदय रोग, गैस्ट्रो, और जेनरल सर्जन के अलावा न्यूरो, गायनो, समेत शहर के कई पुरुष और महिला चिकित्सक सिटी हॉस्पिटल में अपनी सेवा देंगे। मौके पर डॉ कृष्ण गोपाल, गौरव वर्मा, डॉ विनय कुमार, गौरव सिंह, डॉ कुंदन साह समेत कई चिकित्सक और प्रबंधन के लोग मौजूद रहे।