शहर में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाला तो शातिर बदमाश गिरफ्तार….

रिपोर्ट -अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : पुलिस जिला नवगछिया में अपराध पर लगाम लगाने को लेकर अपराधियों की धर पकड़ का सिलसिला तेज कर दिया गया है। भागलपुर और नवगछिया पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए कई मामलों में फरार चल रहे दो कुख्यात अपराधियों कोशहर में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाला तो शातिर बदमाश गिरफ्तार, 32 हज़ार रूपये कैश, दो मास्टर चाबी, चार मोबाइल, एक बाइक समेत कई तरह के नशीले पदार्थ के साथ दबोच लिया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान कटिहार अंतर्गत कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुरबगंज निवासी रामलाल यादव के पुत्र सुदामा उर्फ संतोष यादव और कांति यादव के पुत्र नंद किशोर कुमार उर्फ नटराज के रूप में हुई है। जिसके पास से कई नशीला पदार्थ और कैश के साथ कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। दरअसल भागलपुर में कार्यरत DEIU टीम ने नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज को मादक पदार्थ का तस्करी करने को लेकर अपराधकर्मियों का जमावड़ा होने गुप्त सूचना दी। जिसके बाद नवगछिया एसपी ने SDPO दिलीप कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं SP के निर्देश पर छापामारी दल ने तेतरी चौक पहुंचकर चेकिंग शुरू की, जहाँ एक अपाची मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे। इसपर पुलिस को उनपर संदेह हुआ और दोनों बाइक सवार को पुलिस ने दबोचकर तलाशी ली। जिसमें उन दोनों के पास से भारी मात्रा में से कई तरह के नशीले पदार्थ और कैश के साथ आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ। बताया जाता है कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और नवगछिया के खरीक, भवानीपुर, गोपालपुर और नवगछिया थाना में उनपर कई मामले भी दर्ज हैं। वहीं
छापेमारी के दौरान मौके पर भागलपुर सिटी एसपी पूरण कुमार झा, नवगछिया SDPO दिलीप कुमार, नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण, गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार और नवगछिया डीआईयू की टीम सहित दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद रहें।