शहर में पार्किंग स्थल की मांग हुई तेज, यातायात सम्बन्धी नागरिक समस्या को लेकर दिए गए धरना को मिला लोगों का समर्थन….

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी, भागलपुर (बिहार) : भागलपुर कोतवाली थाना के समीप शनिवार को PG हिंदी के विभागाध्यक्ष डॉ योगेंद्र महतो के नेतृत्व में धरना दिया गया। दरअसल बीते शुक्रवार को भागलपुर के खलीफाबाग चौक पर डॉ योगेंद्र के पुत्र सुकान्त समेत परिवार के सदस्यों और यातायात पुलिस के बीच पार्किंग की समस्या को लेकर हुए विवाद के बाद हो गयी। शहर में पार्किंग स्थल की मांग को लेकर देखते ही देखते कई लोगों का समर्थन भी मिलने लगा, जिससे काफी संख्या में शहरवासियों ने भी प्रशासन द्वारा बिना पार्किंग की व्यवस्था किये वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई को गलत बताया। वहीं इस दौरान योगेंद्र महतो ने अपने पुत्र के साथ मिलकर ASP पूरण कुमार झा को मांगो का ज्ञापन सौंपा और शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने साथ आम लोगों से बदसलूकी करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। ज्ञापन में मुख्य रूप से बाजार क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने, प्रतिबंधित क्षेत्र में नो पार्किंग का साइन बोर्ड लगाने, पार्किंग की व्यवस्था किये बिना वाहनों को जब्त करना बंद करने और शुक्रवार को प्रो योगेंद्र के पुत्र समेत परिवार के सदस्यों के साथ नो पार्किंग के नाम पर किये गए दुर्व्यवहार के दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग शामिल है। वहीं धरना को भाकपा माले ने भी अपना समर्थन देते हुए कहा कि जबतक पार्किंग की सुविधा मुहैया नहीं कराई जाती तब तक लोगों को परेशान करना ठीक नहीं है।