रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर में लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।

हालांकि इसको लेकर शहर के विभिन्न सड़क मार्गों में स्थाई और अस्थाई दुकानदारों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए पूर्व में माइकिंग की गई थी।

वहीं प्रशासन की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप मच गया। एसएम कॉलेज रोड और तिलकामांझी रोड में अतिक्रमण दस्ता ने सिटी मैनेजर रवीश चंद्र वर्मा के नेतृत्व में अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान फुटकर विक्रेताओं में काफी आक्रोश देखा गया। दुकानदारों ने कहा कि एक तरफ शीतलहर का सितम जारी है, तो दूसरी तरफ नगर निगम के अधिकारी रोजी रोटी पर लात मार रहे हैं। ऐसे में हम लोग क्या करें। कुछ समझ में नहीं आ रहा।

जबकि जेसीबी के साथ पहुंचे अतिक्रमण दस्ते में शामिल मजिस्ट्रेट ने दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी। वहीं पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में अवैध रूप से लगे बैनर-पोस्टर को जेसीबी की मदद से हटाया गया।