शहर में आपराधिक गतिविधियों में आई कमी, जून माह में नहीं हुई लूट, डकैती और छिनतई की घटना….

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) :भागलपुर पुलिस ने क्राइम पर अंकुश लगाने की कवायद तेज कर दी है। एसएसपी निताशा गुड़िया ने जून माह की उपलब्धियों का ब्योरा जारी किया है। एसएसपी ने जानकारी दी है कि जून माह में कुल तीन सौ 33 आरोपी वारंटीयों की गिरफ्तारी हुई, जिसमें 312 को जेल भेज दिया गया। साथ ही 30 जमानती वारंट और एक कुर्की का भी निष्पादन किया गया। पुलिस कप्तान ने बताया कि बीते माह में 29 हजार 590 वाहनों से 21 लाख 57 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। जबकि लॉकडॉउन के दौरान बिना मास्क पहने लोगों से एक लाख 79 हजार रूपया का जुर्माना भी वसूला गया। इधर भागलपुर शहरी क्षेत्र में भी पुलिस की सख्ती का असर देखने को मिल रहा है। इसको लेकर सिटी एएसपी पूरन कुमार झा ने बताया कि एसएसपी निताशा गुड़िया के निर्देश पर नगर में विशेष चौकसी बरती जा रही है। जिसका इंपैक्ट है कि बीते जून माह में शहर में एक भी लूट, डैकैती और छिनतई की घटना नहीं हुई। वहीं 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार झा इसे पुलिस अधिकारी और कर्मियों की उपलब्धि मान रहे हैं। गौरतलब हो कि सितम्बर 2020 में सहायक पुलिस अधीक्षक ने नगर की कमान संभाली थी, जिसके बाद वे लगातार क्राईम कन्ट्रोल को लेकर काफी सख्त और गंभीर दिखे। पदभार संभालने के बाद एएसपी ने कहा था कि वे अपराध और अपराधियों से किसी तरह का कोई समझौता नहीं करने वाले हैं। इसके बाद पूरन झा ने शहर में स्मार्ट पुलिसिंग का सपना साकार करने के लिए कई कदम भी उठाए। जिससे कि आने वाले समय में पुलिस की छवि और बेहतर रूप से सामने आ सके। इधर आशंका जताई गई थी कि जून महीने में जैसे ही लॉकडॉउन की पाबंदियों में छूट मिलेगी वैसे ही अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ेगा। लेकिन भागलपुर पुलिस इन आशंकाओं पर अपने स्मार्ट प्लानिंग से बहुत हद तक काबू पाने में सफल रही। इधर एएसपी पूरन कुमार झा ने कहा कि अपराधियों पर उनकी पैनी नजर आगे भी बनी रहेगी, जिससे क्राइम को कण्ट्रोल किया जा सके।