
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए लोग अब अफवाहों को दरकिनार कर वैक्सीन लगवाने के लिए कैंप और अस्पतालों में उमड़ रहे हैं। रविवार को भी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के टीकाकरण शिविर में काफी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे। वहीं भागलपुर मीरगयास चक स्थित दस्तक नर्सिंग होम और समस्या निवारण समित के संयुक्त तत्वाधान में टीकाकरण शिविर लगाया गया। शिविर का उदघाटन सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार, डीपीएम फैजान अशरफी, समस्या निवारण समिति के अध्यक्ष मोहम्मद तकी अहमद जावेद , महासचिव रवि प्रकाश बुधिया, दस्तक नर्सिंग होम के संचालक डॉ. एम.आर कासिम और डॉ. शगुफ्ता नाहीद ने संयुक्त रूप से फीता काट किया। इस दौरान छपरा यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. फारूक अली ने कहा कि यह एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है, जो कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बेहद कारगर और आवश्यक है। उन्होंने बताया कि वैक्सिन लेने के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। साथ ही देश में लाखों लोगों द्वारा वैक्सीन की दोनों डोज लगवाकर खुद को सुरक्षित कर लिया गया है। वहीं सिविल सर्जन ने जानकारी देते हुए कहा कि कहलगांव अनुमंडल के शहरी क्षेत्र में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वे अपने आसपास रहने वालों को नजदीकी केंद्रों पर ले जाकर वैक्सीन दिलाएं। अपने संबोधन में सीएस ने दस्तक नर्सिंग होम में लगातार कैंप लगाने की बात कही। मौके पर डॉ. कासिम और डॉ. शगुफ्ता नाहिद ने अतिथियों का स्वगत बुके देकर किया।