अपराध
शरारती तत्वों ने एक वृद्ध के फूंस की घर में लगा दिया आग

रिपोर्ट – दीपक कुमार
सिल्क टीवी/सुल्तानगंज (बिहार) : सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के शाहाबाद वार्ड संख्या 20 में देर रात शरारती तत्वों ने एक वृद्ध के फूंस की घर में आग लगा दिया । आग देखते ही देखते पूरे घर में फैल गयी जिससे घर में रखा सभी सामान जलकर खाक हो गया । घटना को लेकर पीड़िता प्रमिला देवी ने बताया कि वो सोई हुई थी इसी दौरान किसी ने बाहर से आग लगा दिया , जिसके बाद किसी तरह वो जान बचाकर घर से बाहर निकली , और शोर मचाना शुरू किया , जब तक पड़ोस के लोग वृद्ध महिला की चीख पुकार सुन कर मदद करने आये तब तक पूरा घर राख में तब्दील हो चूका था।