
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर के हबीबपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करोड़ी बाजार कब्रिस्तान के समीप शराब के नशे में धूत एक व्यक्ति सुबह-सुबह सड़क पर गिरा दिखाई दिया। वहीं इस रोड से गुजरने वाले ग्रामीणों को बीच सड़क पर मदहोश पड़े व्यक्ति के गिरे होने से काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। बता दें कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद खुलेआम शराबी नशे में धूत होकर सड़कों पर तांडव करते नजर आते हैं, जिससे इलाके के ग्रामीण आए दिन इस तरह की समस्याओं से जूझने को विवश हैं। इसको लेकर ग्रामीणों का कहना है कि कई बार मीडिया के माध्यम से अधिकारी को भी अवगत कराया गया, लेकिन इस समस्या से ग्रामीणों को निजात नहीं मिल सका है। इधर स्थानीय लोगों की मानें तो ग्रामीण क्षेत्रों में कई प्रकार की नशे का कारोबार फल फूल रहा है, और युवा धीरे धीरे नशे की लत के आदी होते जा रहे हैं। जिसके कारण क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी लगने लगा है।