रिपोर्ट -अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) :बिहार में शराबबंदी के बावजूद इसका शेवन धड़ल्ले से हो रहा है और कुछ युवा इसका शिकार होकर अपनी जान गवा देते है।ताज़ा मामला नवगछिया के बिहपुर प्रखंड अंतर्गत बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा वार्ड नं 15 रविदास टोला का है जहाँ शनिवार की शाम शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय कपिलदेव दास उर्फ कापो के रूप में हुई है।

घटना को लेकर मृतक के भाई पप्पू रविदास ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे पंचायत चुनाव में वार्ड सदस्य पद पर चुनाव लड़ रहे तेजू रविदास और उसका दोस्त संतोष दास के घर कपिलदेव ने शराब पी थी। जिसके बाद नशे में धुत्व होकर वह बेहोश हो गया और उसकी बिगड़ी हालात को देख कर तेजू और संतोष ने उसे सोनवर्षा दोमुही चौक पर छोड़कर फरार हो गए।

वहीं हालात बिगड़ता देख घरवाले उसे बिहपुर के निजी क्लीनिक लेकर गए जहाँ डॉक्टरों ने उसे भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। और अस्पताल ले जाते ही रास्ते में उसकी मौत हो गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही कहा कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।